दिनेश नगर में मनाया गया योग दिवस, बच्चों ने किए योग के अनोखे प्रदर्शन
हापुड़। पिलखुवा के दिनेश नगर के पार्क नंबर 3 में योगा दिवस के शुभ अवसर पर योगा किया गया जिसमें दिनेश नगर वासियों ने उत्सुकता के साथ भाग लिया, बेहद खराब मौसम होने के बावजूद भी बालक व बालिकाओं ने अपनी कला का प्रदर्शन किया जो हमें सिखाता है कि अगर आपका दृढ़ संकल्प है तो विषम परिस्थितियों में भी आगे बढ़कर काम किया जा सकता है देवेंद्र सिंह तेवतिया, हरीश मित्तल, रेनू चौधरी, शिवम चौहान, शलभ गुप्ता, अंकित शर्मा, सोनू, विवेक, रोशनी जुआल, रूपांशी व मानसी आदि ने बालक व बालिकाओं के साथ मिलकर योगा दिवस को अच्छे से सेलिब्रेट किया गया I बाद बच्चों को उच्च कला का प्रदर्शन करने हेतु प्रोत्साहित करने के रूप में पदक पहना कर सम्मानित किया गया साथ ही उज्जवल भविष्य के लिए कामना की गई ।
10 Comments