दानिश कुरैशी बनें भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष
हापुड़। भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा की जिला कार्यकारिणी घोषित की। जिसमें दानिश को जिला उपाध्यक्ष मनोनीत किया तथा भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चे की जिला कार्यकारिणी घोषित की गई
जिला उपाध्यक्ष दानिश कुरैशी को भाजपा कार्यालय पर जिला प्रभारी मानसिंह गोस्वामी, जिलाध्यक्ष उमेश राणा ,जिला महामंत्री पुनीत गोयल, श्यामेन्दर त्यागी ,अमित त्यागी रितिक त्यागी, आदि ने माला पहनाकर मिठाई खिलाकर शुभकामनाएं देते हुए अग्रिम पारी की बधाई दी
भाजपा जिला अध्यक्ष उमेश राणा ने जिला कार्यकारिणी घोषित करते हुए बताया कि इस्लाम बादशाह जिलाध्यक्ष, मौ दानिश कुरेशी, ओसामा, फराहिम खान ,दर्शन सिंह, आसिफ राणा जिला उपाध्यक्ष, डॉ खालिद, रहीस चौधरी जिला महामंत्री, समसुद्दीन सैफी, शाहिद, निखिल जैन, मजहर, इकराम ,अफसर जिला मंत्री, साबिर जिला कोषाध्यक्ष, मुस्तकीम सैफी कार्यालय प्रभारी, डॉ वली मोहम्मद मीडिया प्रभारी ,शाहरुख खान सोशल मीडिया प्रभारी, कारी शहजाद, शाह आलम, ताहिर फारुख विकास जैन ,फुरकान असलम आरिफ ,जफर मोहम्मद, शमशाद अब्बासी ,सावेज अन्सारी ,जावेद जिला कार्यकारिणी सदस्य इन पदाधिकारियों को जिला कार्यकारिणी में रखा गया है,
हम आपको बता दें कि 2019 में भारतीय जनता पार्टी द्वारा चलाए गए सदस्यता अभियान में दानिश के द्वारा बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया गया था हजारों मुस्लिम समुदाय के लोगों को सदस्य बनाकर पार्टी से जोड़ने का काम किया गया था ,यही नहीं समय-समय पर सरकार के द्वारा बनाए गए कानूनों जैसे सीए एनआरसी,धारा 370,तीन तलाक, कृषि विधेयक बिल, आदि कानूनो का खुला समर्थन दानिश व उनकी टीम के द्वारा किया गया था, दानिश की छवि एक साफ-सुथरे ईमानदार और पार्टी के लिए समर्पित कार्यकर्ता के रूप में गिनी जाती है, उसी का दानिश को जिला उपाध्यक्ष बनाकर इनाम दिया गया,
दूसरी ओर भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा की कार्यकारिणी में जिला उपाध्यक्ष बने दानिश कुरेशी ने बताया कि उनकी प्राथमिकताएं रहेंगी कि भारत सरकार उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जितनी भी अल्पसंख्यक समुदाय के लिए योजनाएं कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं उनका 100% अल्पसंख्यकों को लाभ मिले,
अल्पसंख्यक बस्तियो का कायापलट हो जो मूलभूत सुविधाएं है वह उनको मिले,
ताकि 2022 के विधानसभा चुनाव में सभी अल्पसंख्यक समुदाय के लोग भारतीय जनता पार्टी की पुन पूर्ण बहुमत से सरकार बनाने में सहयोग दें,
3 Comments