दहेज में 25 लाख रुपए की डिमांड पूरी ना होने न पर विवाहिता पर किया जानलेवा हमला , गंभीर रूप से हुई घायल
हापुड़। बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के कस्बा बाबूगढ़ छावनी में दहेज में कार व 25 लाख रुपये की मांग पूरी न होने पर ससुराल पक्ष के लोगों ने महिला का गला दबाकर व धारदार हथियार से मारने का प्रयास किया। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने पति समेत पांच लोगों पर रिपोर्ट दर्ज की है।
पीड़िता ने बताया कि उसकी शादी 30 नवंबर 2019 को उधमसिंह नगर (उत्तराखंड) निवासी राहुल चौधरी के साथ हुई थी। उसके मायके वालों ने दान दहेज में लाखों रुपये खर्च किए थे। शादी के एक महीने बाद से ही ससुराल पक्ष के लोग दहेज में कार व 25 लाख रुपये की अतिरिक्त मांग करने लगे।
17 जुलाई सुबह करीब 12 बजे ससुराल पक्ष के लोगों ने उसे पर्दे की रॉड से जमकर पीटा। इतना ही नहीं पति ने गला दबाकर उसकी हत्या करने का भी प्रयास किया। किसी तरह जान बचाकर वह घर से बाहर चली गई और पुलिस को सूचना दी। पुलिस के आने से पहले ही ससुराल पक्ष के लोग यहां से भाग गए। पीड़िता ने बताया कि कुछ देर बाद उसका पति ननद व ननदोई के साथ घर वापस आया। आरोपी ननदोई ने पति के सामने ही उसके साथ अभद्रता की। विरोध करने पर
पति, सास, ननद, ननदोई ने धारदार हथियार से उसे मारने की कोशिश की। आरोपियों के चंगुल से बचकर वह घर से बाहर निकल आई और इसकी सूचना अपने पिता को दी।
पिता के आने के बाद घर पहुंचने पर ससुराल पक्ष के लोगों ने उसका फोन व स्त्रीधन, आभूषण आदि ले लिए। इसके बाद वह अपने पिता के साथ अपने मायके लौट आई।
थानाध्यक्ष विजय गुप्ता ने बताया कि मामलें में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी।