दहेज में 20 लाख ना देनें पर देवर पर रेप के प्रयास का आरोप,एफआईआर दर्ज
हापुड़। नगर के एक विवाहिता ने दहेज में कार व 20 लाख रूपयें दहेज ना देनें पर सुसरालियों पर मारपीट व देवर पर रेप के प्रयास का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज करवाई हैं।
जानकारी के अनुसार थाना हापुड़ क्षेत्र के एक मौहल्लें निवासी युवती की शादी पांच साल पूर्व हापुड़ निवासी एक फौजी से हुई थी।
पीड़िता ने बताया कि शादी के कुछ समय बाद से ही दहेज की मांग की जाने लगी। दहेज में उससे कार और 20 लाख रुपयों की मांग की गई। मांग पूरी न होने पर मारपीट की गई। मांग पूरी न होने पर आरोपियों ने गला दबाकर विवाहिता की हत्या का प्रयास भी किया।
पीड़़िता ने आरोप लगाया कि देवर ने विवाहिता के साथ रेप का भी प्रयास किया। ससुराल पक्ष के लोगों ने हत्या की धमकी देकर पीड़िता को घर से निकाल दिया। एसपी के आदेश पर मामले में 8 आरोपियों पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है।
6 Comments