News
दहेज में मांगा प्लाट और बाइक, नहीं दी तो विवाहिता से मारपीट

- पीड़ित विवाहिता के भाई ने पति सहित चार के खिलाफ दर्ज कराया मुकदमा
- पिलखुवा पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की शुरू
- हापुड़।
दहेजलोभी ससुरालियों ने एक विवाहिता के साथ जमकर मारपीट करते हुए उसे घर से बाहर निकाल दिया। आरोपी ससुरालियां दहेज में प्लाट और बाइक की मांग कर रहे थे। जिसे पूरा नहीं करने पर इस घटना को अंजाम दिया गया।
पिलखुवा थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि जिला बुलंदशहर के थाना शिकारपुर के मोहल्ला धन सादाब निवासी जाहिद ने अपनी बहन का निकाह पिलखुवा के मोहल्ला सद्दीकपुरा निवासी आसिफ से वर्ष 2022 में किया था। निकाह में मिले दान-दहेज से आरोपी ससुरालियां खुश नहीं थे। जिस कारण उसकी बहन का निरंतर शोषण किया जा रहा था। आरोपी ससुरालियां दहेज में एक प्लाट और बाइक की मांग को लेकर उसकी बहन को आए दिन परेशान करने लगे। जिसका उसकी बहन ने विरोध किया। आरोप है कि 31 मार्च को ससुरालियों ने दहेज की मांग को लेकर उसकी बहन के साथ मारपीट करते हुए उसे घर से बाहर निकाल दिया। किसी प्रकार वह बहन के ससुराल पहुंचा तो आरोपियों ने उसके साथ भी अभद्रता की। इस मामले में पुलिस ने आरोपी पति आसिफ, देवर मोहसिन, सास सन्नो, ससुर यामीन के खिलाफ विभिन्न धाराआें में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

