दहेज में बाइक व 51 हजार रुपये ना देनें पर देवर ने भाभी से किया,पति ने दिया तलाक
हापुड़।
दहेज में बाइक व 51 हजार रुपये की मांग कर थाना देहात क्षेत्र के एक गांव निवासी विवाहिता को ससुराल पक्ष के लोगों ने प्रताड़ित किया। देवर ने पीड़िता के साथ दुष्कर्म किया। इतना ही नहीं पति ने तीन तलाक कहकर पीड़िता को घर से निकाल दिया।
पीड़िता ने बताया कि वर्ष 2019 में उसका निकाह देहात क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक के साथ हुअा था। निकाह के बाद से ही ससुराल पक्ष के लोगों ने अतिरिक्त दहेज में 51 हजार रुपये की मांग कर प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। अाए-दिन पीड़िता के साथ मारपीट की जाने लगी। घर न बिगड़े इस कारण पीड़िता प्रताड़ना सहती रही। अारोप है कि देवर ने उसके साथ दुष्कर्म किया। नंदोई ने दुष्कर्म का प्रयास किया।
शिकायत करने पर पति ने महिला को तीन तलाक कहकर घर से निकाल दिया। पुलिस ने मामलें में सुसरालियों पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
5 Comments