fbpx
News

दहेज में दस लाख रुपये व स्विफ्ट गाड़ी की मांग पूरी ना करनें पर महिला ने लगाया सुसरालियों पर हत्या के प्रयास का आरोप, एफआईआर दर्ज

हापुड़। थाना हापुड़ क्षेत्र निवासी एक महिला ने अपने पति सहित सुसरालियों पर दहेज में दस लाख रुपये व स्विफ्ट गाड़ी की मांग पूरी ना करनें पर हत्या के प्रयास का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज करवाई है।

कोतवाली क्षेत्र के मौहल्ला अर्जुननगर निवासी महिला ने बताया कि उसकी शादी 22 जून 2023 को सोनू शर्मा पुत्र भूषण शर्मा निवासी डिफेन्स कालौनी , मोदीनगर के साथ हुई थी। शादी के बाद सास बाला, ननद करूण, सोनल व पति उसको कम दहेज का ताना देकर उत्पीड़न करने लगे तथा दहेज में दस लाख रुपये व स्विफ्ट गाड़ी की मांग करने लगे। उसके साथ मारपीटट कर भूखा रखा। 10 सितंबर 2023 को उसकी ननद करुणा, सोनल व सास बाला व पति द्वारा मारपीट कर घर सेनिकाल दिया। समाज की पंचायत होने के बावजूद उसका पति, सास, ननद व उनके साथ दो अज्ञात व्यक्ति उसके घर आये तथा आते ही गाली गलौच करने लगे। सभी ने उसके साथ मारपीट की तथा प्रार्थनी के पति द्वारा प्रार्थनी को जान से मारने की नियत से गला दबाकर जान
से मारने का प्रयास किया। मोहल्ला के लोगों ने आकर उसे बचाया। ये लोग भविष्य में भी उसके साथ कुछ भी कर सकते हैं। एसपी के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने सभी चार नामजद व दो अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

Show More

Leave a Reply

Back to top button

You cannot copy content of this page