दहेज ना मिलनें से क्षुब्ध सुसरालियों पर फंदा लगाकर हत्या के प्रयास व तीन तलाक़ का आरोप
हापुड़। थाना हापुड़ क्षेत्र के एक मौहल्लें निवासी महिला ने दहेज ना मिलनें से क्षुब्ध सुसरालियों पर फांसी का फंदा लगाकर हत्या का प्रयास व तीन तलाक़ का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज करवाई हैं।
जानकारी के अनुसार हापुड़ के रफीकनगर निवासी गुलफशा ने बताया कि उसकी शादी 27 फरवरी 2019 को इमरान निवासी भागीरथी, ब्रज पुरी दिल्ली के – साथ मुस्लिम रिति रिवाज के अनुसार हुई थी। शादी में हैसियत से ज्यादा कीमती सोने चांदी के ज्वैलरी कीमती कपडे व दान दहेज एक कार आई-20 कुल 27 लाख रूपये खर्च किये थे।
शादी के कुछ समय तक ठीक रखा परन्तु शादी के कुछ समय पश्चात से ही उसके पति इमरान, ससुर इस्लामुद्दीन, सास मीना, देवर सुहैल व चचिया सोनू उर्फ शाबू आए दिन कम दहेज का ताना देते हुये मारपीट व गाली गलौच करते थे, तथा अतिरिक्त दहेज में पांच लाख रुपये व बड़ी गाड़ी की मांग करते थे। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच कर रही है।
9 Comments