दहेज की मांग पूरी ना होने व बेटी पैदा होने से क्षुब्ध सुसरालियों पर विवाहिता को मारपीट कर घर से निकालने का आरोप, एफआईआर दर्ज
दहेज की मांग पूरी ना होने व बेटी पैदा होने से क्षुब्ध सुसरालियों पर विवाहिता को मारपीट कर घर से निकालने का आरोप, एफआईआर दर्ज
हापुड़।
थाना गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र में दहेज की मांग पूरी ना होने व बेटी पैदा होने से क्षुब्ध सुसरालियों पर विवाहिता को मारपीट कर घर से निकालने का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज करवाई है।
जानकारी के अनुसार बाबूगढ़ के ग्राम हरनाथपुर कोटा निवासी
रूपल की शादी एक साल पूर्व गढ़ के ग्राम मानक चौक निवासी दीपक से हुई थी। जिसमें काफी दहेज दिया गया था।
थानें में दर्ज एफआईआर में पीड़िता ने बताया कि दहेज की ओर अधिक मांग को लेकर सुसरालिए आए दिन मारपीट करते रहते थे। पिता द्वारा बाईक देने पर भी संतुष्ट नहीं हुए थे। उसके बाद बेटी पैदा होने पर सुसरालिए ओर ज्यादा उग्र हो गए। उन्होंने 21 जनवरी को उनके भाई के सामने मारपीट कर घर से निकाल दिया। घटना की तहरीर थाने में दी गई है।
थाना प्रभारी विजय गुप्ता ने बताया कि मामलें में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।