दहेज की मांग पूरी ना होने पर विवाहिता से मारपीट कर करवाया गर्भपात, एफआईआर दर्ज

दहेज की मांग पूरी ना होने पर विवाहिता से मारपीट कर करवाया गर्भपात, एफआईआर दर्ज
हापुड़। थाना पिलखुवा क्षेत्र के गांव गालंद में दहेज में 20 लाख रुपये की मांग पूरी न करने पर ससुराल पक्ष के लोगों ने पिटाई कर विवाहिता को घर से निकाल दिया। आरोपी पति ने जबरन दवा खिलाकर विवाहिता का गर्भपात भी करा दिया। साथ ही शादी के दौरान पति के लेखपाल होने की बात बताई थी, जबकि शादी के बाद पता चला कि वह चपरासी है। एसपी के आदेश पर महिला थाना पुलिस ने पति समेत पांच के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। प्रियंका ने बताया कि उनकी शादी सात दिसंबर 2022 को रवि प्रताप राणा निवासी धौलाना हालपता चिरंजीव विहार गाजियाबाद के साथ हुई थी।
थाना प्रभारी निरीक्षक पटनीश कुमार ने बताया कि मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है ।