हापुड़। दहेज की मांग को लेकर ससुराल पक्ष के लोगों ने थाना कपूरपुर क्षेत्र के गांव सालेपुर निवासी विवाहिता को प्रताड़ित किया। आरोपियों ने महिला को बेरहमी से पीटकर घायल कर दिया। आरोपी महिला को सालेपुर नहर पुल पर फेंककर फरार हो गए। पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
थाना कपूरपुर के क्षेत्र के गांव सालेपुर निवासी सुमैया ने बताया कि उसका निकाह जिला मेरठ के थाना किठौर क्षेत्र के गांव बड्ढा सलाम उर्फ भूरे के साथ हुआ था। लेकिन निकाह के कुछ समय
से ही अतिरिक्त दहेज के लिए ससुराल पक्ष के लोगों ने उसका उत्पीड़न शुरू कर दिया। लेकिन आरोपी पांच लाख रुपये और देने की मांग कर रहे थे। विरोध करने पर आरोपियों ने उसे बेरहमी से पीटा। और गांव सालेपुर नहर के पुल पर फेंक दिया और
हत्या की धमकी देकर फरार हो गए।
महिला थानाध्यक्ष प्रतिमा त्यागी ने बताया कि मामलें में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।