दहेज की मांग पूरी ना होनें पर सुसरालियों ने दो सगी बहनों सहित तीन विवाहिताओं के साथ मारपीट कर किया हत्या का प्रयास, एफआईआर दर्ज
दहेज की मांग पूरी ना होनें पर सुसरालियों ने दो सगी बहनों सहित तीन विवाहिताओं के साथ मारपीट कर किया हत्या का प्रयास, एफआईआर दर्ज
हापुड़। धौलाना तहसील क्षेत्र के अलग अलग थाना क्षेत्रों में सुसरालियों ने दहेज की मांग पूरी ना होनें पर सुसरालियों ने दो सगी बहनों सहित तीन विवाहिताओं के साथ मारपीट कर हत्या का प्रयास किया । पीड़िताओं की तहरीर पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
पिलखुवा के मोहल्ला प्रह्लादनगर निवासी शौकीन ने बताया कि उसने दस साल पहले अपनी बहन रुबीना व गुलशन का निकाह गांव सिखैड़ा निवासी कासिफ व साजिद के साथ किया था। निकाह के कुछ दिनों बाद से ही ससुराल पक्ष के लोग दहेज में दो लाख रुपये की अतिरिक्त मांगकर उसकी दोनों बहनों का उत्पीड़न कर मारपीट करने लगे।
29 जुलाई 2024 को बहन रुबीना ने पुत्री का जन्म दिया। इससे नाखुश ससुराल पक्ष के लोगों ने छोछक में उससे एक लाख रुपये व आभूषणों की मांग की। मांग पूरी न होने पर आरोपियों ने उसकी बहन रुबीना को जमकर पीटा। बचाव करने आई दूसरी बहन गुलशन की भी पिटाई कर हत्या का प्रयास किया।
उधर थाना लोनी के गांव चिरोड़ी निवासी इसराना ने बताया कि उसकी शादी आजाद पुत्र जमशेद निवासी गांव बझैड़ा कला थाना कपूरपुर जिला हापुड़ से हुई थी। लेकिन दहेज में कार व पांच लाख रुपये की मांग कर उसे प्रताड़ित करने लगे। छह जुलाई 2024 को पीटा। दो बच्चों सहित उसे घर से धक्का मारकर निकाल दिया।
सीओ अनिता चौहान ने बताया कि मामलें में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।