दहेज की मांग पूरी ना हुई तो दांतो से पत्नी के होठों को काटकर किया घायल
दहेज की मांग पूरी ना हुई तो दांतो से पत्नी के होठों को काटकर किया घायल
हापुड़। थाना बहादुरगढ़ क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली विवाहिता को उसके आईटीबीपी के जवान पति ने दहेज की मांग पूरी ना होने पर मारपीट कर घायल कर दिया। पति ने अपनी पत्नी का गला दबाकर हत्या का प्रयास किया और क्रूरता दिखाते हुए अपने दांतो से पत्नी के होठों को काटकर घायल कर दिया।
गांव पलवाडा की रहने वाली रेनू ने एसपी को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि उसके परिजनों ने उसकी शादी दो वर्ष पूर्व गांव शेरपुर के रहने वाले आईटीबीपी के जवान संजय से की थी। शादी में हैसियत से ज्यादा दान दहेज दिया गया था परन्तु ससुराल पक्ष के लोग दिए दहेज से कतई खुश नहीं हुए। उसने शोषण उत्पीड़न से तंग आकर प्रधान परिवार न्यायालय हापुड़ में वाद दायर किया हुए है तो अब न्यायालय की मिडेशन अधिकारी ने दोनों पति पत्नी को सुलह समझौते के लिए मिडेशन सेंटर बुलाया। मिडेशन अधिकारी दोनों पति पत्नी को समझाने बुझाने के बाद कुछ समय के लिए सेंटर से बाहर चली गई। जिसके बाद पति ने उसके साथ लात घूसो से मारपीट की।
2 Comments