दशलक्षण महापर्व पर निकलेगी रथयात्रा महोत्सव,होगा कवि सम्मेलन
हापुड(तुषार जैन)।
दिगम्बर जैन समाज कार्यकारणी सदस्यो की एक बैठक जैन लोक में नितिन जैन के निवास पर अध्यक्ष अनिल कुमार जैन की अध्यक्षता मे बैठक की गई। जिसमे दशलक्षण महापर्व पर रथयात्रा महोत्सव की व्यवस्थाओ पर विचार विमर्श हुआ।
महामंत्री अशोक जैन को दशलक्षण महापर्व मे पूजा विधान, संगीत टोली बुक करने, आकाश जैन, तुषार जैन को बाजे बुक करने, सुधीर जैन को कवि सम्मेलन हेतु कवि बुक करने आदि के दायित्व सौपे गये। सर्वसम्मति से मनोहर हैरिटेज मे कवि सम्मेलन आयोजित कराने का निर्णय लिया गया।
बैठक मे सुखमाल जैन, पुलकित जैन, नितिन जैन, राजेश जैन, राहुल जैन,अशोक कुमार जैन, डाoअनिल जैन, आकाश जैन, अर्चित जैन, तुषार जैन, आशीष जैन, सुधीर जैन, प्रमोद जैन, हिमांशु जैन, विकास जैन, अकित जैन, अंकुर जैन आदि उपस्थित रहे।
7 Comments