दवा विक्रेताओं ने कोविड टीकाकरण शिविर में परिवार व कर्मचारियों सहित लगवाई वैक्शीन
हापुड़(अमित मुन्ना)।
मंगलवार को हापुड़ केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन (रजि.) हापुड़ के तत्वावधान में कोविड टीकाकरण शिविर का आयोजन लाईफक्योर सुपरस्पेशिलिटी क्लिनिक (निकट डॉ.नरेंद्र मोहन सिंह) सूरज गंज, रेलवे रोड़ हापुड़ पर किया गया। जिसमें दवा विक्रेताओं उनके परिजनों व कर्मचारियों का टीकाकरण किया गया ।
जिसमें कोविशील्ड, कोवक्सीन की 98 लोगों ने वैक्सीन लगवाकर लाभ प्राप्त करते हुए कोरोना महामारी से बचाव का सुरक्षा कवच धारण किया। जिसके लिए एसोसिएशन ने मुख्य चिकित्साअधिकारी श्रीमति डॉ. रेखा शर्मा का धन्यवाद दिया।
शिविर में कार्यकारी अध्यक्ष संजय कुमार अग्रवाल दिनेश त्यागी विनीत जिंदल विकास गर्ग प्रवीण त्यागी पंकज शर्मा रजत अरोरा अजय सोढ़ा गौरव गर्ग दीपक त्यागी साधु सिंह राजन अग्रवाल मो. लईक सुशील शर्मा नीरज डाबरा राम गोपाल अरुण गोयल बॉबी त्यागी शिखर गुप्ता शैलेन्द्र मोहन सेठी आदि का सहयोग रहा।
8 Comments