दलित विकलांग व्यक्ति से बोला दबंग, जमीन हमें दे दो वरना जबरदस्ती ले लेंगे
दलित विकलांग व्यक्ति से बोला दबंग, जमीन हमें दे दो वरना जबरदस्ती ले लेंगे
हापुड़।
थाना बाबूगढ़ क्षेत्र उदलित विकलांग युवक ने एक दबंग पर जमीन जबरदस्ती लेने ओर जाति सूचक शब्द कहने पर एफआईआर दर्ज करवाई है।
थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के ग्राम हविशपुर विगास निवासी दलित व्यक्ति ने बताया कि वह अपंग व्यक्ति है। पीड़ित व्यक्ति के खेत के पास ही कपिल रहता है वह पीड़ित पर बार-बार दबाव बनाता है कि अपनी जमीन हमें दे दो वरना तुम्हारी जमीन हम जबरदस्ती ले लेंगे। पीड़ित ने मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि जब शाम को वह अपने खेत से आ रहा था तो रास्ते में आरोपी मिला और जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए उसने विकलांग का कर भी अपमान किया और जान से मारने की धमकी देकर गांव छोड़कर जाने के लिए कहा। इसके बाद आरोपी ने पीड़ित को धक्का देकर नीचे गिरा दिया। पीड़ित ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की गुहार लगाई।
थाना प्रभारी विजय गुप्ता ने बताया कि मामलें में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।