दरोगा जी मस्त, जनता पस्त, आधे घंटे तक बीच बाजार में भीषण जाम लगने के बावजूद भी दरोगा जी कुर्सी पर आराम फरमाते रहें, लोगों में आक्रोश , वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
दरोगा जी मस्त, जनता पस्त, आधे घंटे तक बीच बाजार में भीषण जाम लगने के बावजूद भी दरोगा जी कुर्सी पर आराम फरमाते रहें, लोगों में आक्रोश , वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
हापुड़ (अमित अग्रवाल मुन्ना)।
थाना हापुड़ क्षेत्र के मेरठ गेट पुलिस चौकी के बाहर आधे घंटे तक लगे भीषण जाम के बावजूद
दरोगा जी चौकी के अंदर मेज कुर्सी पर आराम से आराम फरमाते रहें, लेकिन जाम खुलवाने की जहमत तक नहीं उठाई। मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
जानकारी के अनुसार हापुड़ के मेरठ गेट पुलिस चौकी तिराहे पर सोमवार दोपहर मयूरी व अन्य कारणों से भीषण जाम लग गया। लोग आधे घंटे तक जहां के तहां खड़े रहे, परन्तु पुलिस चौकी में मौजूद दरोगा जी मेज कुर्सी पर आराम से आराम फरमाते रहें, जिससे लोगों में भारी आक्रोश है। मामले की शिकायत लोगों ने एसपी से की है।