News
दयाल मेरिज होम में बरातियों के उड़ाए डेढ़ लाख व मोबाइल
हापुड़़। थाना हापुड़ देहात क्षेत्र स्थित एक मैरिज होम म़े एक विवाह समारोह
में आए बरातियों के बैग में रखें डेढ़ लाख व दो मोबाइल चोरों ने उड़ा
दिए।
जानकारी के अनुसार मौहल्ला न्यू भीम नगर के आनंद स्वरुप के परिवार में शादी थी। जिसके लिए वे दयाल रीजेंसी में गए थे। चोरों ने मौका देख उनका बैंग चोरी कर लिया,जिसमें
डेढ़ लाख रुपए नकद व दो मोबाइल फोन थे। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
11 Comments