दबंग ने मामूली विवाद पर की महिला की पिटाई
गढ़मुक्तेश्वर। बहादुरगढ़ क्षेत्र के गांव पसवाड़ा निवासी एक युवती ने थाने में तहरीर दी है, जिसका कहना है कि वह गांव में ही परचून की दुकान चलाती है। बुधवार की शाम गांव का ही रहने वाला एक युवक उसकी दुकान पर पहुंचा। जो कुछ सामान खरीदने के बाद चला गया। आरोपी युवक दो-तीन बार सामान बदलने के लिए पहुंचा। तो उसने सामान वापस लेकर उसे पैसे लौटा दिए।
जिसके बाद आरोपी ने अभद्रता और गाली-गलौज करना शुरू कर दिया। विरोध करने पर आरोपी ने पिटाई कर उसे घायल कर दिया। इसी बीच उसकी भाभी बीच-बचाव कराने के लिए पहुंची, तो आरोपी ने उनकी भी पिटाई की। आरोपी ने अपने परिजनों को भी मौके पर बुला लिया।
सभी आरोपियों ने पिटाई करते हुए उसकी दुकान पर पथराव भी किया। बहादुरगढ़ पुलिस का कहना है कि तहरीर के आधार पर मामले की जांच करते हुए आरोपियों की तलाश की जा रही है।
6 Comments