News
थाना प्रभारी निरीक्षक व 5 दरोगाओं सहित 14 पुलिसकर्मियों को एसपी ने किया इधर से उधर
हापुड़(अमित अग्रवाल मुन्ना)।
कानून व्यवस्था को लेकर एसपी नीरज जादौन ने एक थाना प्रभारी निरीक्षक व पांच दरोगाओं सहित 14 पुलिसकर्मियों को जनपद में इधरउधर किया हैं।
एसपी नीरज जादौन ने बताया कि धौलाना थाना प्रभारी निरीक्षक धर्मेन्द्र सिंह को एएचटीयू व मॉनिटरिंग सेल का प्रभारी व दरोगा अजीत सिंह को प्रभारी रिट सेल,दलसिंह थाना हापुड़ देहात,अजयवीर सिंह सपनावत चौकी इंचार्ज,रजनी विश्नोई देहरा पुलिसचौकी इंचार्ज,सोनिया कौशिक बृजनाथ पुर चौकी इंचार्ज सहित 14पुलिसकर्मियों को नई तैनाती दी हैं।
12 Comments