थर्माकाल फैक्ट्री में लगी भीषण आग, लाखों का माल स्वाहा
हापुड़। हापुड़ में थाना धौलाना के यूपीएसआईडीसी क्षेत्र में एक थर्माकाल फैक्ट्री में शनिवार देर रात आग लग गई। इस दौरान फैक्ट्री में काम कर रहे मजदूरों ने भाग कर अपनी जान बचाई। फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। हादसे से लाखों के नुकसान की आशंका जताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार धौलाना के औद्योगिक क्षेत्र में रोहताश की धर्माकाल बनाने की एक फैक्ट्री है। जिसमें शनिवार देर रात लगभग दो बजे आग लग गई। आग इतनी भयंकर थी कि कुछ ही देर में उसने विकराल रूप धारण कर लिया। फैक्ट्री में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। आग से फैक्ट्री के भवन को भी नुकसान पहुंचा है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। इसके बाद 3 दमकल की गाड़ियां भी आ गई। 2 घंटे में आग पर काबू पाया जा सका।
आग लगने का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं है। समझा जाता है कि शाट सर्किट होने से फैक्ट्री में आग लगी है। आग लगने से लाखों का नुकसान बताया जा रहा है। फायर स्टेशन प्रभारी सचिन ने बताया कि आग लगने के कारण की जांच पड़ताल की जा रही है। साथ ही लाखों रुपए का नुकसान बताया जा रहा है।
7 Comments