News
त्यौहार के बीच जीएसटी टीमों ने हापुड़ के कसेरठ बाजार में की छापेमारी ,बाजार बंद,व्यापारियों में आक्रोश,अधिकारियों का किया घेराव
हापुड़ (अमित अग्रवाल मुन्ना)।
धनतेरस व दीपावली से पूर्व सेल्स टैक्स की जीएसटी के अधिकारियों ने बुद्धवार को हापुड़ के बर्तन बाजार कसेरठ बाजार में छापेमारी की,तो व्यापारियों में आक्रोश फैल गया। हापुड़ के बर्तन बाजार व्यापारियों ने बंद कर विरोध कर अधिकारियों का घेराव किया।
जानकारी के अनुसार हापुड़ कोतवाली क्षेत्र के कसेरठ बाजार, माता मौहल्लें में बुद्धवार दोपहर सेल्सटैक्स की जीएसटी टीमों ने बर्तन व्यापारियों के प्रतिष्ठानों व माता मौहल्लें में राहुल कसेरें के यहां पर छापेमारी की। जिससे व्यापारियों में आक्रोश फैल गया। व्यापारियों ने त्यौहारों पर छापेमारी का विरोध करते हुए बाजार बंद कर दिए और अधिकारियों का जबदस्त ढ़ग से विरोध किया।
6 Comments