त्यौहारों पर व्यापारियों के पीछे पड़ा खाघ विभाग,ताबातोड छापे मार की जा रही सैंपलिंग , दूध-मावा समेत कई नमूने फेल, लगाया जुर्माना

त्यौहारों पर व्यापारियों के पीछे पड़ा खाघ विभाग,ताबातोड छापे मार की जा रही सैंपलिंग , दूध-मावा समेत कई नमूने फेल, लगाया जुर्माना
हापुड़।
हापुड़ में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि विभाग ने मिलावटी खाद्य पदार्थों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। विभाग द्वारा लिए गए मावा, बेसन, आटा और दूध के नमूनों की जांच में 12 प्रतिष्ठान दोषी पाए गए हैं। एडीएम न्यायालय ने इन सभी पर कुल 6.50 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है।
अन्य दोषियों में कृपानगर के देवेंद्र (मिश्रित दूध), शाहपुर जट्ट के प्रमोद कुमार (सफेद रसगुल्ला), लालपुर के लताफत (मावा), इंद्रानगर के जाहिद (पनीर), और फतेहपुर के सुभाष (बूंदी के लड्डू) शामिल हैं। इन सभी पर 10 हजार से 50 हजार रुपये तक का जुर्माना लगाया गया है।
मतनौरा के यशपाल सिंह, पहलवान डेयरी, आंबेडकर नगर के मनीष कुमार, लालपुर के हसरत अली और बदनौली के अरुण कुमार पर भी विभिन्न मात्रा में जुर्माना लगाया गया है।