त्यौहारों के मद्देनजर लकड़ी के बुरादे से बनाएं जा रहे जानलेवा 1400 किलों लालमिर्च,धनिया, हल्दी आदि मसालें जब्त, मचा हड़कंप
हापुड़। थाना हापुड़ देहात क्षेत्र में खाघ विभाग ने एक मकान में छापेमारी कर
त्यौहारों के मद्देनजर लकड़ी के बरूदे से बनाएं जा रहे जानलेवा 1400 किलों लालमिर्च,धनिया, हल्दी आदि मसालें जब्त कर जांच को भेजें है।
जानकारी के अनुसार थाना देहात के चेनापुरी निवासी अकरम ने अपनें घर में चक्की लगा रखी है। देर रात मसालों में मिलावट की सूचना पर खाघ विभाग ने छापेमारी कर 1400 किलों मिलावटी लालमिर्च,धनिया, हल्दी व अन्य मसालें जब्त किए। ये मसालें हापुड़ व आसपास के क्षेत्र में सप्लाई किए जा रहे थे।
सहायक खाघ सुरक्षा अधिकारी महेन्द्र श्रीवास्तव ने बताया कि इन मसालों में वजन बढ़ानें के लिए लकड़ी का बुरादा मिलाया जा रहा था, जो शहीर के लिए हानिकारक है। माल जब्त कर जांच को भेजा जा रहा हैं।
8 Comments