News
त्यौहारों के मद्देनजर आईजी, एसपी ने किया सर्राफा सहित बाजारों का निरीक्षण
हापुड़ (अमित मुन्ना)।
गुरुवार को त्यौहारों के मद्देनजर आईजी, एसपी ने सर्राफा सहित बाजारों का निरीक्षण किया।
गुरुवार शाम आईजी प्रवीन कुमार, एसपी दीपक भूकर,एएसपी मुकेश मिश्रा ,सीओ सिटी अशोक सिसौदिया सहित अन्य अधिकारियों ने त्यौहारों के मद्देनजर हापुड़ के सर्राफा बाजार पहुंच़े,जहां उन्होंने सर्राफा बाजार से जुड़ें अरविंद शर्मा सर्राफ, सचिन जिंदल,अमित शर्मा आदि से वार्ता की और सुरक्षा संबंधी टिप्स दिए। इसके अलावा भी वे अन्य बाजारों में निरीक्षण किया।
8 Comments