त्योहारों को आपसी सद्भाव व शांतिपूर्ण ढंग से मनाये:डीएम,एसपी
त्योहारों को आपसी सद्भाव व शांतिपूर्ण ढंग से मनाये:डीएम,एसपी
-पीस कमेटी की बैठक में धर्म गुरुओं व गणमान्य लोगों से की अपील
हापुड। आगामी त्योहारों के मद्देनजर जिला सभागार कक्ष में पीस कमेटी की बैठक का आयोजन किया। जिसमें जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने धर्म गुरुओं व जनपद के गणमान्य लोगों से वार्ता कर आगामी त्योहारों को आपसी सद्भाव व शांतिपूर्ण ढंग से बनाने की अपील की।
आपको बता दें,कि आगामी 12 फरवरी को संत रविदास जयंती,13 फरवरी को बारावफात व आगामी 26 फरवरी को महाशिवरात्रि का पर्व मनाया जायेगा। उक्त त्योहारों को शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर जिला सभागार कक्ष में पीस कमेटी की बैठक का आयोजन किया। जिसमें धर्म गुरुओं व जनपद के गणमान्य लोगों ने प्रतिभाग किया।
बैठक में जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा व पुलिस अधीक्षक कुंवर ज्ञानंजय सिंह ने कहा कि आगामी त्योहारों पर साम्प्रदायिक सौहार्द बनाये रखते हुए त्योहारों को आपसी सद्भाव,शांतिपूर्ण ढंग से मनाने की अपील की।
उन्होंने कहा कि त्योहारों पर बिजली,पानी व साफ सफाई की व्यवस्था कराने के लिए सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित कर दिया गया है।
इस अवसर पर एएसपी विनीत भटनागर,सदर एसडीएम अंकित वर्मा,सांक्षी शर्मा,लवी त्रिपाठी,सीओ सिटी जितेन्द्र शर्मा,स्तुति सिंह आदि मौजूद रहे।