त्यागी समाज की महा पंचायत में राष्ट्रहित में मतदान करने का समाज ने लिया निर्णय
हापुड़ । लोकसभा चुनाव में मतदान को लेकर गांव असौड़ा के गौतम गार्डन में त्यागी समाज ने महापंचायत का आयोजन किया। जिसमें त्यागी समाज के लोगों ने राष्ट्रहित में मतदान करने का निर्णय लिया।
वक्ताओं ने कहा कि सभी लोग मतदान जरूर करें। वक्ताओं ने कहा कि समाज सदा अच्छाई के साथ रहा है। हमने कभी गलत काम करने वालों का साथ नहीं दिया। अब फिर एक बार मौका आया है कि हम जो पार्टी राष्ट्रहित के लिए काम करे उसी को मतदान करना है।
महापंचायत में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश के पूर्व मंत्री बालेश्वर त्यागी उपस्थित रहे, अध्यक्षता’ जय भगवान त्यागी ने की। जबकि संचालन अश्वनी त्यागी माछरा वालों ने किया। महापंचायत में आए लोगों का अवनीश त्यागी ने आभार व्यक्त किया।
इस मौकें पर गांव सैंतली गाजियाबाद निवासी बसंत त्यागी, धर्मेश शास्त्री,डा. विदिप्त त्यागी, अमित त्यागी स्याना, मुनेश त्यागी धनौरा, गिरीश त्यागी तगासराय,अमित त्यागी पार्षद ग़ाज़ियाबाद, संदीप त्यागी, अम्बरीश त्यागी,,निशांत त्यागी बिजौली, योगेश त्यागी, प्रदीप त्यागी असौड़ा, संजय त्यागी बिजौली शामिल रहे।