त्यागीनगर, शिवपुरी,प्रेमपुरा , श्रीनगर सहित जनपद मेंं मिलें 57 कोरोना मरीज
हापुड़़(अमित मुन्ना)।
बद्धवार को त्यागीनगर, शिवपुरी, श्रीनगर सहित जनपद मेंं 57 कोरोना मरीज मिलें है।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार हापुड के त्यागी नगर में एक, न्यू शिवपुरी में एक, अलीपुर में एक, श्रीनगर में एक ,हापुड़़ में सात, बृजनाथपुर में एक, छावनी में एक, असौड़ा में दो, मजरपुर में एक प्रेमपुरा में एक, सर्वोदय कालोनी में एक, सिम्भावली के मौहम्मदपुर खुड़लिया सिम्भावली में एक, मुरादपुर सिम्भावली में एक
धौलाना के साकेत पिलखुवा में एक, ओम किराना में आठ, पारपा में एक, बझैड़ा कला में एक, हसनपुर में एक, दौमा टिकरी में एक, कंदौला में एक, धौलाना में एक, धनावली में एक, धीरपुर में एक, होली चौक में एक, औरंगाबाद में एक, मसौता पिलखुवा में एक, रजनी विहार पिलखुवा में एक, खेरपुर खेराबाद में एक, छिद्दापुरी में एक, गढ़मुक्तेश्वर के दौतई में एक, अम्बेडकर नगर में चार, नजीम कालोनी में एक, सौगड़ में एक, दुर्गा कालोनी में एक, बदरखा में एक, सिकंदरपुर में एक, गड़ावली में एक, सिरोधन में एक, गढ़ में एक कोरोना मरीज मिलें है।
10 Comments