तोषनीवाल दंपत्ति की स्मृति में आयोजित हुई सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता , विजेताओं को किया पुरस्कृत

हापुड़ (यर्थाथ अग्रवाल मुन्ना)।
स्व० जनार्दन स्वरूप तोषनीवाल एवं स्व० कृष्णा देवी तोषनीवाल की स्मृति में कराई सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के प्रतिभागियों का आज संजय गांधी मेमोरियल पब्लिक स्कूल खाई कोठीगेट पर परिणाम घोषित किया गया।इसके पश्चात विजेता बच्चों को इंजीनियर पौत्र प्रतीक तोषनीवाल एवं इंजीनियर पुत्रवधु श्रद्धा मित्तल तोषनीवाल द्वारा पुरस्कार वितरण किया गया।
इस कार्यक्रम में सर्वप्रथम विद्यालय प्रबंधक द्वारा विशिष्ट अतिथि मुकेश कुमार तोषनीवाल का पुष्प माला एवं चादर भेंट कर सम्मान किया गया। इसके पश्चात मुख्य अतिथि श्रीमती श्रद्धा मित्तल तोषनीवाल का सम्मान पुष्प माला एवं पटके से कु वर्षा ने किया एवं प्रतीक तोषनीवाल का सम्मान विद्यालय प्रबंधक द्वारा पटके एवं पुष्प माला से किया गया।
इस अवसर पर मुकेश कुमार तोषनीवाल द्वारा बच्चों को सामान्य ज्ञान परीक्षा के सभी प्रश्नों के उत्तर विस्तार से समझाए गए।श्रीमती श्रद्धा मित्तल तोषनीवाल ने बच्चों द्वारा किए गए प्रयास की सराहना करते हुए आगे बढ़ने के कुछ टिप्स दिए। इंजीनियर प्रतीक तोषनीवाल (पौत्र) ने अपने बाबाजी के जन्म शताब्दी वर्ष पर आयोजित प्रतियोगिता के पुरस्कार प्राप्त प्रतिभागियों के बाद प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की ।
इस प्रतियोगिता में कक्षा सात की ईशल ने प्रथम ,कक्षा आठ के हर्ष ने द्वितीय, कक्षा सात के भास्कर वर्मा एवं नशरा ने तृतीय, अंशु शर्मा ने चतुर्थ एवं असद ने पंचम स्थान प्राप्त किया।
इसके पश्चात छठे स्थान पर क्रमशः कान्हा मित्तल,आयुष, अयान एवं नितेश सैनी रहे।
कार्यक्रम का संचालन वैष्णवी कश्यप द्वारा बहुत सुन्दर शब्दों में किया गया। कु वर्षा एवं ज्योति मिश्रा का कार्यक्रम में पूरा पूरा सहयोग मिला।