तेज रफ्तार मिनी ट्रक की चपेट में आने से युवक की मौत
सिंभावली। गांव सिखैड़ा निवासी अंकुर ने थाने में तहरीर दी है। जिसने बताया कि बृहस्पतिवार को वह अपने तहेरे भाई सोनपाल उर्फ सोनू के साथ बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के कुचेसर चौपला पर लगने वाली साप्ताहिक बाजार गया था। जहां से देर शाम वह दोनों बाइक से गांव वापस लौट रहे थे।
अंकुर का कहना है कि गांव सिखैड़ा के निकट नेशनल हाईवे पर हापुड़ की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार मिनी ट्रक ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। जिससे वह दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। सोनपाल को तुरंत ही हापुड़ के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सिंभावली पुलिस का कहना है कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। नंबर के आधार पर मिनी ट्रक चालक की तलाश की जा रही है।
8 Comments