NewsSimbhaoliUttar Pradesh
तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से 3 युवक घायल
सिंभावली। गांव बक्सर निवासी शोएब, वारिस और परवेज बृहस्पतिवार को किसी काम से पैदल हशुपुर मोड़ की तरफ जा रहे थे। हशुपुर मोड़ के निकट पहुंचने पर गढ़ की तरफ से विपरीत दिशा में आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने तीनों युवकों को टक्कर मार दी। जिससे तीनों घायल हो गए। वहीं चालक ट्रक को मौके पर ही छोड़कर भगा निकला। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
4 Comments