News
तेज रफ्तार कार नाले में गिरी,बाल बाल बचा चालक
हापुड़। गढ़ थाना के गाँव के पास तेज गति से जा रही एक कार नाले में गिर गई। पुलिस प्रसासन व ग्रामीण के मदद से चालक की जान बच गई।
बुधवार दोपहर गढ़ के अब्दुल्लापुर गांव के निकट नया गांव निवासी राजवीर तेज गति से कार चला रहा था, तभी गांव में नालें में कार पलट गई। पुलिस व ग्रामीणों की मदद से चालक की जान बच गई।
8 Comments