News
तेज रफ्तार कार ट्रक से टकराई, बच्चें की मौत,चार घायल
हापुड़।
थाना हाफिजपुर क्षेत्र में देर रात तेज रफ्तार कार ने एक ट्रक में टक्कर मार दी। जिससे कार सवार दो वर्षीय बच्चें की मौत हो गई, जबकि एक ही परिवार के चार सदस्य घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया हैं।
जानकारी के अनुसार देर रात एक कार तेजगति से बुलन्दशहर से मेरठ जा रही थी, तभी हाफिजपुर थाने के पास कार ने ट्रक में टक्कर मार दी। जिससे कार में सवार लोगों की चीख-पुकार मच गई।
घटना को बाद राहगीरों व पुलिस ने घायलों को हापुड़ के देवनंदनी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां कार सवार
शिफान की मौत हो गई, जबकि चार लोग घायल हो गए।