News
तीन वाहन चोर गिरफ्तार , चोरी की दो बाईकें बरामद

हापुड़ (यर्थाथ अग्रवाल मुन्ना)।
थाना सिंभावली क्षेत्र में पुलिस ने तीन वाहन चोरों को गिरफ्तार कर चोरी की दो बाईकें व फर्जी नंबर प्लेट बरामद की है।
जानकारी के अनुसार सिम्भावली पुलिस ने चैकिंग के दौरान बडडा नहर पुल से तीन वाहन चोरों सिम्भावली निवासी
शिव गोहित, रमन दीप व तनुज को गिरफ्तार किया।
पुलिस ने गिरफ्तार चोरों से हापुड़ व गौतमबुद्धनगर नगर से चोरी की गई दो बाईकें व फर्जी नंबर प्लेट बरामद की ।