तीन दिवसीय आरएसएस का प्रशिक्षण शिविर हापुड़ में हुआ संपन्न, देश को समृद्ध करने के लिए युवाओं को सजग रहना पड़ेगा – प्रमोद
हापुड़।
श्रीमती ब्रह्मादेवी सरस्वती बालिका विद्या मंदिर में चल रहे तीन दिवसीय महाविद्यालीन विद्यार्थी टोली शिविर का रविवार को समापन हो गया।
समापन दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले ने अपने उद्बोधन से कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन किया।
शिविर में मेरठ प्रांत के 27 जिलों के दो हजार संघ कार्यकर्ताओं ने प्रतिभाग किया। शिविर के दौरान कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दिया गया। संघ कार्य को मजबूती और विस्तार देने के लिए कार्यकर्ताओं ने संकल्प लिया। अखिल भारतीय प्रचारक प्रमुख सुरेश ने कहा कि संघ जिस जीवनवृत को लेकर आगे बढ़ रहा है।
क्षेत्र कार्यवाह प्रमोद ने कहा कि प्रत्येक चुनौती का सामना व देश को समृद्ध करने के लिए युवाओं को सजग रहना पड़ेगा।
समापन कार्यक्रम में क्षेत्र प्रचारक महेंद्र, प्रांत प्रचारक अनिल, सह प्रांत प्रचारक विनोद कुमार, प्रांत कार्यवाह फूलसिंह, प्रांत प्रचार प्रमुख सुरेंद्र सिंह उपस्थित रहे।
7 Comments