तीन दिन में 13 हजार से अधिक युवाओं को लगा टीक ा, जनपद में कुल 29940 लोगों ने दोनों डोज लीं, एक खुर ाक लेने वाले एक 1.13 लाख
हापुड़(अमित अग्रवाल मुन्ना)।
जनपद में पहले तीन दिन में 13000 से अधिक युवाओं ने कोविड रोधी लगवाया है। जनपद में केवल सरकारी केंद्रों पर ही टीकाकरण किया जा रहा है। कुल 54 केंद्रों पर स्वास्थ्य विभाग की ओर से निशुल्क टीकाकरण किया जा रहा है। अब तक जनपद में कुल मिलाकर 1.38 लाख से अधिक कोविड रोधी टीके लगाए जा चुके हैं। इनमें से 1.13 लाख पहली डोज और 29940 दूसरी डोज दी गई हैं, यानि 29940 लोगों का टीकाकरण पूरा हो चुका है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. रेखा शर्मा ने कहा जनपद में तेजी से टीकाकरण करने के प्रयास किए जा रहे हैं। लाभार्थियों को जागरूक करने काम भी स्वास्थ्य विभाग जिला प्रशासन के सहयोग से कर रहा है।
कोठीगेट स्थित हापुड़ पीपीसी में सबसे ज्यादा 15334 टीके लगाए गए हैं। यह आंकड़ा तीन जून तक का है। दूसरे नंबर पर पिलखुवा स्थित एएनएमटीसी में 7987, तीसरे नंबर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हापुड़ में 7982, चौथे नंबर पर जिला चिकित्सालय में 6972 और पांचवें नंबर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, गढ़ में 6826 कोविड रोधी टीके लगाए गए हैं। जनपद में 18 से 44 वर्ष के आयु वर्ग के लिए एक जून को टीकाकरण शुरू किया गया है। पहले तीन दिन में इस आयु वर्ग के 13089 लाभार्थियों को टीका लगाया गया है। सीएमओ ने बताया जनपद में 18 से 44 वर्ष के आयु वर्ग वाले करीब साढ़े तीन लाख लाभार्थी हैं। 60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग वाले लाभार्थियों में जनपद में कुल 38240 लाभार्थी टीका लगवा चुके हैं, जबकि 45 से 59 वर्ष के आयु वर्ग वाले 61638 लाभार्थी कोविड रोधी टीका लगवा चुके हैं।
जनपद में महिला लाभार्थी टीकाकरण के मामले में पीछे चल रही हैं। तीन जून तक जनपद में कुल 49435 महिलाओं ने टीकाकरण करवाया जबकि टीकाकरण करा चुके पुरुष लाभार्थियों की संख्या 63543 हो गई। स्वास्थ्य विभाग की अन्य योजनाओं में आगे रहने वाली महिलाओं को टीकाकरण के मामले में भी आगे बने रहने के लिए जागरूक किया जा रहा है। सीएमओ डा. रेखा शर्मा ने कहा कि कोविड रोधी टीकाकरण बहुत जरूरी है। महिलाएं भी बिना डरे टीका लगवाएं। कोविड रोधी टीका पूरी तरह प्रभावी है और इससे किसी तरह की परेशानी नहीं होती।
4 Comments