fbpx
ATMS College of Education
News

तिरंगा हो कफन मेरा, यही अरमान रखता हूं- कवि अशोक गोयल

हापुड़। भारत माता अभिनंदन संगठन उत्तर प्रदेश द्वारा समूचे विश्व में हिंदू सनातन धर्म की ध्वजा फहराने वाले,हिंदू सनातन धर्म के मुख्य प्रणेता स्वामी विवेकानंद* को समर्पित भारत माता अभिनंदन दिवस के शुभ अवसर पर ऑन लाइन विराट अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें देश के कोने कोने से कवियों ने सहभागिता की।कार्यक्रम की अध्यक्षता भारत माता अभिनंदन संगठन के प्रदेश अध्यक्ष राष्ट्र वादी कवि श्री अशोक गोयल ने की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारत माता अभिनंदन संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री पी. डी. मित्तल जी व विशिष्ट अतिथि संगठन की राष्ट्रीय प्रभारी रितु गर्ग जी रहीं।
कार्यक्रम का संचालन संयुक्त रूप से हापुड़ के वरिष्ठ कवि दिनेश त्यागी व लखनऊ की कवयित्री कल्पना भदौरिया ने किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ पिलखुवा की वरिष्ठ कवयित्री बीना गोयल ने सरस्वती वंदना से किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे वरिष्ठ कवि अशोक गोयल ने पढ़ा“मैं भारतवर्ष का हरदम अमिट सम्मान करता हूं, यहां की चांदनी मिट्टी का ही गुणगान करता हूं। मुझे चिंता नहीं है स्वर्ग जाकर मोक्ष पाने की तिरंगा हो कफन मेरा यही अरमान रखता हूं”वरिष्ठ कवि दिनेश त्यागी ने पढ़ा“शीश चढ़ाकर वतन पर,करके ऊंचा भाल।अमर सदा को हो गए,भारत मां के लाल।कवयित्री बीना गोयल ने पढ़ा“राष्ट्र अर्चन यही हमारा आओ हम सौगंध खाएं, आओ मिल निज देश को हम स्वर्ग सा सुंदर बनाएं”जिलाध्यक्ष कवि राजकुमार हिन्दुस्तानी ने पढ़ा”भारत की जनता की ताकत देखो बन गया केसरिया।वरिष्ठ कवि ओंकार त्रिपाठी ने पढ़ा“शूर वीरों की धरा मां भारती शत शत नमन है।”कवि धर्मेंद्र काव्य ने पढ़ा“हिंद वासियों सिंधु नदी तक सब कुछ हमको प्यारा हैबाल कवयित्री नविका गोयल ने पढ़ा“उठो जवान देश के वसुंधरा पुकारती देश है पुकारता पुकारती मां भारती ।”कवयित्री नीलम मिश्रा तरंग ने पढ़ा“जीरो से होती है, पहचान तिरंगे की।कवयित्री मीता अग्रवाल ने पढ़ा“नित पान करे सुधोपम,अहिंसा स्तुति गाए।शैलेश नरसिंह नेपढ़ा“जहां जन्म लिया मैंने,सुखद अनुभूति पाई।गीता पांडे ने पढ़ा_”हाथ जोड़ गणपति का ध्यान धरो।”इस अवसर पर कवयित्री सुषमा सवेरा, डा.रोशनी किरण,रश्मि अग्रवाल,कवि देवेंद्र देव मिर्जापुरी,कवि अटल मुरादाबादी, आरती तिवारी सनत, डा.अर्चना गुप्ता,कवि रामनिवास तिवारी आदि ने काव्य पाठ कर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।संगठन द्वारा इस अवसर पर अनेक कवियों, समाजसेवियों पत्रकारों संपादकों वह बच्चों को भारत माता अभिनंदन सम्मान पत्र से सम्मानित किया गया।

Menmoms Sajal Telecom JMS Group of Institutions
Show More
Back to top button

You cannot copy content of this page