fbpx
HapurNewsUttar Pradesh

तालाब की सफाई न होने से ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

तालाब की सफाई न होने से ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

हापुड़ . तालाब के दल दल में फंस जाते है बेसहारा पशु
संवाद सहयोगी, गढ़मुक्तेश्वर
तहसील क्षेत्र गांव लुहारी के तालाब की सफाई को लेकर ग्रामीणों ने बृहस्पतिवार को प्रदर्शन कर समस्या के समाधान की मांग की है। ग्रामीणों का आरोप है कि तालाब में दल दल होने से वहां पर बेसहारा पशु फंस जाते है, ग्रामीणों को उनको निकालने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ती है। ग्रामीणों ने शीघ्र ही तालाब की सफाई कराने की मांग की है।
गांव के रहने वाले चित्रपाल सिंह छोटन चौधरी आदि ने कहा कि इन दिनों अमृत सरोवर के तहत तालाबों का निर्माण व जीर्णोद्धार कराया जा रहा है। इसके बावजूद ग्रामीण क्षेत्रों में ज्यादातर तालाब अस्तित्व खोते जा रहे हैं। सबसे गंभीर स्थिति हमारे गांव के तालाब की है। तालाब के चारों ओर गंदगी पसरी हुई है। तालाब में लगातार गंदगी फेंकी जा रही है। ग्रामीणों ने बताया कि तालाब की सफाई जरूरी है। इसी तरह गंदगी फैलती रही तो संक्रमण का खतरा पैदा हो जाएगा। तालाब को प्रदूषित होने से बचाने के लिए उसमें कूड़ा-करकट फेंकने पर रोक लगानी होगी। प्रबुद्धजन की अपील के बाद भी लोगों ने तालाब में गंदगी, पालीथिन और कचरा डालना बंद नहीं किया है। तालाब में व आसपास गंदगी का अंबार है। जबकि गांव की नालियों का पानी भी सड़क पर बहता है। ग्रामीणों ने शीघ्र ही तालाब की सफाई न होने से ब्लाक के घेराव करने की बात कहीं है। इस संबंध में एसडीएम अंकित कुमार ने कहा कि तालाबों की सफाई करने के लिए आदेशित किया गया है। जहां जहां तालाबों में गंदगी है वहां पर सफाई कराई जाएगी।

Show More

Leave a Reply

Back to top button

You cannot copy content of this page