तापमान में लगातार बढ़ोतरी के कारण लोगों का घरों से निकलना हुआ मुश्किल
हापुड़। तापमान में हो रही बढ़ोतरी के साथ गर्मी का सितम भी बढ़ता जा रहा है। सुबह से ही सूरज की तेज तपिश लोगों के पसीने निकाल रही है। सोमवार को अधिकतम तापमान 41 डिग्री तक पहुंच गया। अप्रैल माह में ही लोगों को जून की गर्मी का एहसास होने लगा। अप्रैल माह के दूसरे सप्ताह से ही पारा तेजी से बढ़ता जा रहा है।
सोमवार सुबह से मौसम साफ होने के साथ ही सूरज की तेज किरणों के साथ दिन की शुरूआत हुई। जैसे-जैसे दिन चढ़ता गया, वैसे ही सूरज की तपिश बढ़ती गई। दोपहर के समय गर्मी का आलम यह रहा कि तपिश के कारण लोगों को घरों से निकलना भी मुश्किल हो गया और सड़कों व बाजारों में सन्नाटा छा गया। धूप से बचने के लिए लोग चेहरे और शरीर को ढककर निकले, लेकिन गर्म हवाओं ने लोगों को बेहाल कर दिया। सोमवार को अधिकतम तापमान 41 डिग्री तक पहुंच गया, जबकि न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। गर्मी से बचने के लिए लोगों को कूलर, पंखे व एसी का सहारा लेना शुरू कर दिया। रात के समय में भी गर्मी और मच्छरों ने लोगों की चैन की नींद उड़ा रखी है। मंगलवार को गर्मी का यही आलम रहने का अनुमान है।
7 Comments