हापुड़(अमित मुन्ना/अनूप)।
थाना गढ़मुक्तेश्वर पुलिस ने तस्करी के लिए जा रहे तीन तस्करो़ को गिरफ्तार कर 12 लाख के एक टन पतोजडी (पशुओं के अवशेष) व घटना में प्रयुक्त आयशर कैंटर बरामद किया।
थाना गढ़मुक्तेश्वर पुलिस ने वांछित 3 तस्करो़ को मेरठ निवासी वसीम पुत्र सत्तार, बिलाल पुत्र शौकत, रिहान पुत्र सईद को गिरफ्तार कर एक टन पतोजडी (पशुओं के अवशेष) कीमत करीब 12 लाख रूपये व घटना में प्रयुक्त आयशर कैंटर बरामद किया।