fbpx
Health

तरबूज ही नहीं उसके छिलके भी आपको रख सकते हैं फिट, जान लें इनके चमत्कारी फायदे

नई दिल्ली: गर्मियों में तरबूज खाना किसे पसंद नहीं होता? हर कोई ठंडे और मीठे तरबूज का दीवाना होता है. तरबूज एक ऐसा फल है जिसमें ज्यादातर सिर्फ पानी ही होता है और यह आपकी बॉडी के लिए बहुत फायदेमंद होता है. इसमें एंटीऑक्सीडेंट के साथ विटामिन- A, B6, C, जिंक, पोटेशियम आदि जैसे पोषक तत्व मौजूद होते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि केवल तरबूज नहीं, बल्कि इसका छिलका भी आपको बहुत लाभ दे सकता है. जानें क्या हैं इसके फायदे…

वेट लॉस में भी मिलता है मदद
अगर आप अपने बढ़ते वजन से परेशान हैं तो तरबूज के छिलके का सेवन आपकी मदद कर सकता है. वॉटरमेलन पील फैट बर्न करने में लाभदायक है. इसके लिए इसमें मौजूद सिट्रूललाइन एमिनो एसिड मदद करता है.

इम्यूनिटी बढ़ाने में भी करता है मदद
तरबूज के छिलके इम्यूनिटी बढ़ाने में मददगार साबित हो सकते हैं. क्योंकि इसमें विटामिन सी पाया जाता है, जो इम्यून सिस्टम स्ट्रॉन्ग बना सकता है. इसके अलावा, तरबूज के छिलके वाइट ब्लड सेल्स को भी मजबूत करते हैं और उनकी संख्या भी बढ़ाते हैं. इससे आप किसी भी इन्फेकशन से बच सकते हैं.

BP कंट्रोल करने में करता है मदद
वॉटर मेलन या तरबूज के छिलके का अगर आप सेवन करते हैं तो आपको रक्तचाप कंट्रोल में रह सकता है.

एनर्जी बढ़ाने में भी करता है मदद
अगर आपको अपनी एनर्जी में पॉजिटिल ग्रोथ चाहिए तो तरबूज के छिलके आपकी मदद कर सकते हैं. इनमें सिट्रूललाइन एमिनो एसिड मौजूद होता है, जो मांसपेशियों में ऑक्सीजन की कमी को पूरा करता है. इससे आपकी बॉडी एनर्जेटिक बनी रहती है और वर्कआउट करने में भी आसानी होती है.

कॉन्स्टिपेशन दूर करने में भी करता है मदद
कब्ज खत्म करने के लिए तरबूज के छिलके कारगर हैं. इन छिलकों में फाइबर की मात्रा ज्यादा होती है, जो कब्ज से राहत दे सकता है.

ब्लड शुगर और कोलेस्ट्रॉल भी होता है कंट्रोल
वॉटर मेलन के छिलके खाने से ब्लड शुगर मेनटेन रहता है. साथ ही, कोलेस्ट्रॉल लेवल कंट्रोल करने में भी यह मददगार साबित हो सकता है. इसलिए तरबूज के साथ उसके छिलके भी खाने चाहिए.

Source link

Show More

One Comment

Leave a Reply

Back to top button

You cannot copy content of this page