तनख्वाह मांगनें पर दिल्ली में ड्राईवर की जमकर पिटाई,हापुड़ में हाईवें पर फेंक हुए फरार
हापुड़(अमित मुन्ना/अनूप)।
दिल्ली में दूध के केन्टरों पर चालक की नौकरी करनें वाले एक युवक द्वारा दो साल की तनख्वाह मांगनें पर कैंटरों मालिक पर गंभीर रूप से मारपीट व बाबूगढ़ क्षेत्र में बेहोशी की हाईवें पर फेकनें का आरोप लगाया हैं। पुलिस ने बेहोश चालक को अस्पताल में भर्ती करवाया।
जानकारी के अनुसार बागपत निवासी मोनू शर्मा दिल्ली में दूध के कैंटरों पर ड्राईवर हैं। वह इन दिनों बाबूगढ़ के कुचेसर चौपलें पर अपने परिवार के साथ रहता हैं।
पीड़ित की पत्नी ने बताया कि मोनू दिल्ली में एक दंबग दूध टैंकर मालिकों के यहां दो साल से नौकरी करता हैं। दो साल से मालिकों ने उसे तनख्वाह नहीं दी थी। केवल खर्चा देकर भेज देते थे।
पीड़ित की पत्नी ने बताया कि मोनू कल रात दिल्ली में मालिकों से तनख्वाह मांगनें गया था,परन्तु मालिक व उनके गुंड़ों ने सारी रात मोनू को पीटा और शुक्रवार सुबह बाबूगढ़ हाईवें पर बेहोशी की हालत में फेंक कर फरार हो गए ।
पुलिस ने मौकें पर पहुंच बेहोश मोनू को अस्पताल में एडमिट करवाकर जांच शुरू कर दी हैं।
3 Comments