ढाबे पर की कारसवार युवकों ने हवाई फायरिंग ,एफआईआर दर्ज
हापुड़़। थाना गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र स्थित एक ढ़ाबे पर कार सवार युवकों ने हवाई फायरिंग करते हुए फरार हो गए। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
जानकारी के अनुसार गढ़ में शिवा ढ़ाबा के मुनीम ग्राम रामपुर फरुखाबाद निवासी उदयराज सिंह ने बताया कि गत्् 27 जनवरी की शाम को नीले रंग गाड़ी में चार लड़के ढाबे पर पहुंचे। 10-15 मिनट तक वह ढाबे के चारो ओर घूमते रहे और वापस गाड़ी में आकर उसमें से राइफल निकालकर तीन फायर किए। फायरिंग होने से मौके पर अफरा तफरी मच गई। मुकदमें में बताया गया कि एक व्यक्ति ने धमकी देकर कहा कि वह चन्गेज खान है। फिर चारों गाली गलौज व धमकी देते हुए फरार हो गए। इस मामले में पुलिस ने चंगेज खान समेत अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।
8 Comments