ड्रग इंस्पेक्टर ने छापा मारकर बरामद की 90 हजार की दवाइयां, जांच को भेजे सैंपल
ड्रग इंस्पेक्टर ने छापा मारकर बरामद की 90 हजार की दवाइयां, जांच को भेजे सैंपल
हापुड़। हापुड़ कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सरावा में ड्रग इंस्पेक्टर हेमेंद्र चौधरी ने पुलिस बल के साथ छापा मार कार्रवाई की। छापे के दौरान एक दुकान में काफी मात्रा में एलोपैथिक दवाइयां मिली। जिन दवाईयों पर कोई भी नाम नहीं लिखा हुआ था। ड्रग इंस्पेक्टर हेमेंद्र चौधरी ने बताया कि जहां से बिना नाम की दवाई बरामद हुई है वहां पर दानिश अली पुत्र हारुन खान निवासी गाजियाबाद का एक व्यक्ति बैठा हुआ मिला। जब दानिश से रखी गई दवाइयां से संबंधित दस्तावेज मांगे गए तो उसने दस्तावेज देने से मना कर दिया कि उसके पास किसी भी प्रकार का दवाइयां हेतु क्रय विक्रय से संबंधित अभिलेख नहीं है। उन्होंने बताया कि दानिश अली द्वारा एलोपैथिक दवाइयां का अवैध क्रय विक्रय किया जा रहा था। जिसके बाद सभी एलोपैथिक दवाइयां को एक सफेद बोरे में भरकर सील कर दिया गया। बरामद दवाईयों की कीमत करीब 90 हजार रुपए बताई जा रही है। औषधि निरीक्षक हेमेंद्र चौधरी ने बताया कि बरामद दवाईयों में से तीन नमूने लेकर जांच के लिए लखनऊ लैब को भेजे गए हैं। अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।