डॉ. ललित शर्मा ने चौ.चरण सिंह की पुण्यतिथि पर अर्पित की पुष्पांजलि
हापुड़(अमित मुन्ना)।
पश्चिमी उत्तर प्रदेश युवा कांग्रेस के प्रदेश को-कोर्डिनेटर डॉ. ललित शर्मा के निवास स्वर्ग आश्रम रोड पर पूर्व प्रधानमंत्री स्व०चौधरी चरण सिंह की पुण्यतिथि कोरोना महामारी के नियमों का पालन करते हुए श्रद्धासुमन व पुष्प अर्पित करके मनाई गई।
डॉ. ललित शर्मा ने बताया कि चौ.चौधरी चरण सिंह किसानों की एक सच्ची आवाज़ थे,इसलिए किसान आज भी चौधरी चरण सिंह को दिल से याद करते हैं! किसान हितैषी सोच होने के कारण चौधरी साहब जी की कमी किसानों के बीच कभी भी पूरी नहीं हो सकती है।
पुष्पांजली अर्पित करने में ज़िला कांग्रेस उपाध्यक्ष राधिका कैम शर्मा, युवा कांग्रेस नेता नितिन चौधरी,सतीश कश्यप,कार्तिक शर्मा फ़हीम त्यागीं,मुस्तकीम अल्वी उपस्थित थे!
8 Comments