डॉ.कलाम सोसायटी के चेयरमैन ने राज्यपाल का किया अभिनंदन
हापुड़(अमित मुन्ना)।
केरल के महामहिम राज्यपाल मोहम्मद आरिफ खान का
डॉ एपीजे अब्दुल कलाम सोशल वेलफेयर सोसायटी के पदाधिकारियों ने भेंट कर उनका अभिनंदन स्वागत किया।
सोसायटी के चेयरमैन मोहम्मद दानिश कुरेशी ने बताया कि राज्यपाल मोहम्मद आरिफ खान को सोसायटी के द्वारा पूर्व राष्ट्रपति डॉ एपीजे अब्दुल कलाम साहब की प्रतिमा तस्वीर भेटकर व शांल उड़ाकर अभिनंदन स्वागत किया गया।राज्यपाल मोहम्मद आरिफ खान ने सोसायटी के बारे में विस्तार से जानकारी ली सोसायटी के चेयरमैन दानिश कुरेशी ने राज्यपाल को सोसाइटी के द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्यों से अवगत कराया। राज्यपाल मोहम्मद आरिफ
खान ने सोसायटी के द्वारा किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह बहुत अच्छा कार्य है कि आप समाज की निस्वार्थ भाव से सेवा कर रहे हैं और आप आगे भी ऐसे ही कार्य कर भारत का नाम रोशन करें।
राज्यपाल आरिफ खान ने कहा कि पूर्व राष्ट्रपति डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम एक महान वैज्ञानिक व व्यक्ति के साथ-साथ एक कुशल राष्ट्रपति थे उनके द्वारा दिया गया भारत को योगदान अतुलनीय व स्मरणीय है।इस मौके पर सोसायटी के चेयरमैन मौ दानिश कुरेशी, वाइस चेयरमैन आरिफ त्यागी स्याना ,अकरम अब्बासी , डाक्टर नईम सैफी, डॉ आमिर ,डॉ शाहरुख, अरीब सैफी ,कोषाध्यक्ष डा दिलशाद अली आदि सोसाइटी के पदाधिकारी उपस्थित रहे।
6 Comments