डॉक्टर काउंट सीजर मैटी का जन्मदिन हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

हापुड़ (भूपेंद्र शर्मा)।
, जनपद हापुड़ में कुचेसर रोड चोपला पर इलेक्ट्रो होम्योपैथी के जनक डॉक्टर काउंट सीजर मैटी जी का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया इस अवसर पर वरिष्ठ चिकित्सक, डॉक्टर प्रेमवीर सिंह सैनी ने कहा कि डॉक्टर काउंट सीजर मैटी जी ने इलेक्ट्रो होम्योपैथिक का आविष्कार कर कम रिमेडी द्वारा गंभीर बीमारियों का इलाज बहुत ही सरल तरीके से करना सिखाया। उन्होंने पौधों की ऊर्जा के द्वारा मरीजों का इलाज करना सिखाया । आज इस पैथी को जन जन तक पहुंचाने का प्रयास मनीष पाटीदार व उनकी फैमिली कर रही है। स्वास्थ्य लाभ देने वाली यह पंचम चिकित्सा पद्धति है जिसके माध्यम से मरीजों को अत्यधिक लाभ मिल रहे हैं । इस अवसर पर वरिष्ठ चिकित्सक डॉक्टर संजय सिंह ने कहा कि डॉक्टर काउन्ट सीजर मैटी द्वारा जो रास्ता दिखाया गया है उस पर चलकर जनमानस को स्वास्थ्य लाभ देने का कार्य इस पेथी द्वारा कर रहे हैं भविष्य में यह पद्धति प्रत्येक व्यक्ति को बिना किसी साइड इफेक्ट के लाभ देगी इसका किसी भी प्रकार से कोई साइड इफेक्ट नहीं है और यह लेनी में भी आसान है । आज लोगों का रुझान इस पद्धति की तरफ हो रहा है। इस अवसर पर डॉ मुकेश सैनी, डॉ विकास त्यागी, डॉ जितेंद्र गुर्जर, डॉ अनिल सिद्धू, डॉ राजीव राणा, डॉक्टर मुकेश शर्मा, स्नेहा सैनी, गौरव व नीरज आदि उपस्थित रहे।