डॉक्टर और फार्मेसिस्ट हैं चिकित्सा क्षेत्र के स्तंभ – नरेन्द्र अग्रवाल,रजत अग्रवाल

हापुड़।

एटीएमएस ग्रुप के परमार्थ कॉलेज आफ फार्मेसी अच्छेजा में डॉक्टर्स डे पर गोष्ठी का आयोजन किया गया गोष्ठी का विषय रखा गया कि डॉक्टर्स और फार्मेसिस्ट हैं चिकित्सा क्षेत्र के स्तंभ। विषय को प्रतिपादित करते हुए फार्मेसी के प्राचार्य डॉ अरुण कुमार ने कहा कि डॉक्टर और फार्मेसी एक दूसरे के पूरक हैं । डॉक्टर रोगी की बीमारी का पता कर दवा बताते हैं उनके धनात्मक और ऋणात्मक प्रभाव ज्ञात करते हैं यदि दवा का ऋणात्मक प्रभाव पड़ता है या साइड इफेक्ट होता है तो डॉक्टर फार्मेसिस्ट को अनुसंधान द्वारा नये सूत्र जोड़ने की सलाह देता है । तब फार्मेसिस्ट दवा को और प्रभावी बनाने का प्रयास करते हैं। जन्म से मृत्यु पर्यंत डॉक्टर और फार्मेसिस्ट रोगियों के जीवन को संवारने का प्रयास करते हैं कार्यकारी निदेशक डॉ राकेश अग्रवाल ने कहा कि डॉक्टर दिवस समाज को डॉक्टर्स के प्रति श्रद्धा अर्पित करने का दिन है डॉक्टर रोगियों की नैया पार लगाते हैं डॉक्टर और रोगी का संबंध भगवान और भक्त जैसा होता है। डॉक्टर्स लोगों के स्वास्थ्य के प्रहरी हैं। चौधरी ने कहा की डॉक्टर्स और फार्मेसिस्ट कंधे से कंधा मिलाकर कार्य करते हैं डॉक्टर रोगियों की जांच कर दवा देते हैं और फार्मेसी दवा बनाते हैं। इस अवसर पर आर्मी की भारती विकास कुमार रवि शर्मा नारायणपुरा शुभम कुमार लव कुमार सौरभ निवेश भारतीय विकास कश्यप मंकी कुमार सौरभ कुमार मोहम्मद रिजवान और अजय गौतम ने अपने विचार व्यक्त किए। चेयरमैन नरेंद्र अग्रवाल और सचिव रजत अग्रवाल ने डॉक्टर्स डे पर डॉक्टर के प्रति सद्भावना प्रकट की ।

Exit mobile version