fbpx
ATMS College of Education
News

डेढ़ घंटे बंद रहने के बाद WhatsApp सर्विस हुई चालू,लोग रहे परेशान

हापुड़।

वॉट्सऐप की सर्विसेस मंगलवार को हापुड़ जनपद सहित पूरे देश में करीब डेढ़ घंटे डाउन रही।

जानकारी के मुताबिक, वॉट्सऐप ने दोपहर 12.30 बजे काम करना बंद किया था। करीब डेढ़ घंटे बंद रहने के बाद दोपहर 2 बजकर 6 मिनट पर इसने वापस काम करना शुरू कर दिया। सरकार ने वॉट्सऐप की पैरेंट कंपनी मेटा से इस गड़बड़ी को लेकर रिपोर्ट मांगी है।

मेटा ने कहा- जल्द से जल्द सर्विस दुरुस्त करने की कोशिश वॉट्सऐप बंद होने की खबर दोपहर करीब 12.30 बजे सामने आई थी। सर्विस बंद रहने के एक घंटे बाद वॉट्सऐप की पैरेंट कंपनी मेटा के स्पोक्सपर्सन ने कहा- हमें जानकारी मिली है कि कुछ लोगों को मैसेज भेजने में परेशानी हो रही है। हम वॉट्सऐप सर्विस को जल्द से जल्द दुरुस्त करने की कोशिश कर रहे हैं। हालांकि कंपनी ने इस समस्या की वजह नहीं बताई।

यूजर बोले थे- मैसेज सिंक करने में परेशानी हो रही रितेश नाम के एक यूजर ने डाउन डिटेक्टर पर परेशानी रिपोर्ट करते हुए लिखा लैपटॉप के साथ सिंक करने के लिए WhatsApp का क्यूआर कोड कनेक्ट नहीं हो रहा है। मैसेज सेंड नहीं हो रहा है। इससे पहले दिल्ली, लखनऊ, कोलकाता मुंबई समेत कई शहरों से भी यूजर्स ने मैसेजिंग सर्विस के काम न करने की शिकायत की थी।

WhatsApp में कैसे होते हैं मैसेज सेंड और रिसीव?

WhatsApp एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन का उपयोग करता है। इसका मतलब यह है कि केवल सेंडर और रिसीवर ही मैसेज को पढ़ सकता है। जब आप कोई मैसेज भेजते हैं, तो यह एक स्पेसफिक एन्क्रिप्शन प्रोटोकॉल से एन्क्रिप्ट हो जाता है। WhatsApp अब इस एन्क्रिप्टेड मैसेज को अपने सर्वर पर तब तक स्टोर रखता है जब तक कि यह रिसीवर को डिलीवर न हो जाए।

डिलीवरी पर रिसीवर का डिवाइस एक यूनीक क्रिप्टोग्राफिक Key का इस्तेमाल करके मैसेज को डिक्रिप्ट करता है। इस पूरी प्रोसेस के दौरान WhatsApp आपके मैसेज के कंटेंट के बारे में नहीं जानता। WhatsApp की एन्क्रिप्शन तकनीक को सिग्नल एन्क्रिप्शन प्रोटोकॉल कहा जाता है। वैसे एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन आपको थ्योरिटिकली सुरक्षित महसूस करा सकता है, लेकिन एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन उतना सुरक्षित नहीं जितनी कोई उम्मीद करता है।

Menmoms Sajal Telecom JMS Group of Institutions
Show More

Leave a Reply

Back to top button

You cannot copy content of this page