News
डीपीएस प्ले स्कूल में आयोजित हुआ नेत्र जांच शिविर ,छात्रों को बताएं नेत्र सुरक्षा के उपाय
हापुड़। रेलवे रोड स्थित डीपीएस प्ले स्कूल में नेत्र जांच शिविर लगाया गया। शिविर में छात्रों की आंखों की जांच कर, उन्हें स्वस्थ रहने के तरीके बताए गए।
शिविर में चिकित्सकों ने बताया कि इन दिनों आईफ्लू चल रहा है। इस बीमारी से बचने के लिए हमे हाथों और आंखों की सफाई ताजे पानी से करते रहना चाहिए। भीड़ वाले स्थानों पर जाने से बचें, चश्मों का प्रयोग करें।
उन्होंने बताया कि आंखों की रोशनी की जांच भी कराते रहना चाहिए। कई बार नजर कमजोर होने पर सिर दर्द व अन्य परेशानियां सताने लगती हैं। इस दौरान बच्चों को आई ड्रॉप भी वितरित की गई। इस मौके पर पूजा अग्रवाल, सुनीता, राकेश अरोड़ा, डॉ.अशोक, लेखराज, अनिल कुमार का सहयोग रहा।